एक जून को तीसरे जुम्मे की नमाज
रांची : रमजान माह के दूसरे जुम्मे की नमाज शुक्रवार को अदा की गयी. तेज धूप के बावजूद काफी संख्या में लोग नमाज अदा करने के लिए विभिन्न मस्जिदों में आये थे.
इस दौरान रमजान के महत्व सहित अन्य विषयों पर प्रकाश डाला गया. गौशनगर मणिटोला हिनू में मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि रविवार को रहमत का पहला असरा समाप्त हो रहा है. इसके बाद मगफिरत का दूसरा असरा हो जायेगा. रविवार को ही कई जगहों पर दस दिनी तरावीह पूरी हो जायेगी. एक जून को तीसरे जूमे की नमाज अदा की जायेगी.
बारिश के कारण लोगों को हुई परेशानी : बारिश के कारण जहां एक ओर मौसम खुशनुमा हो गया, वहीं ईद बाजार में खरीदारी कर रहे लोग परेशान हो गये. बारिश के कारण लोग इधर-उधर छुपते नजर आये.