ग्रामीण विद्युतीकरण की धीमी प्रगति पर जताया असंतोष, मदन कुलकर्णी ने लगायी फटकार

संतालपरगना क्षेत्र में चल रहे ग्रामीण विद्युतीकरण के कार्यों की समीक्षा रांची : संतालपरगना में ग्रामीण विद्युतीकरण की धीमी प्रगति पर ऊर्जा सचिव सह झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के सीएमडी नितिन मदन कुलकर्णी ने एजेंसियों को फटकार लगायी है. साथ ही शहरी विद्युत सुदृढ़ीकरण आरएपीडीआरपी का काम कर रही एजेंसी आइएलएंडएफएस की धीमी प्रगति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
संतालपरगना क्षेत्र में चल रहे ग्रामीण विद्युतीकरण के कार्यों की समीक्षा
रांची : संतालपरगना में ग्रामीण विद्युतीकरण की धीमी प्रगति पर ऊर्जा सचिव सह झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के सीएमडी नितिन मदन कुलकर्णी ने एजेंसियों को फटकार लगायी है.
साथ ही शहरी विद्युत सुदृढ़ीकरण आरएपीडीआरपी का काम कर रही एजेंसी आइएलएंडएफएस की धीमी प्रगति पर भी नाराजगी जतायी और एजेंसी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
सीएमडी मंगलवार को संतालपरगना क्षेत्र में चल रहे ग्रामीण विद्युतीकरण और आरएपीडीआरपी एवं आइपीडीएस के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. समीक्षा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना (12वीं योजना) तथा शहरी क्षेत्रों में आरएपीडीआरपी तथा आइपीडीएस से संबंधित क्षेत्रों की सौभाग्य योजना से जुड़ी एजेंसियों की कार्य प्रगति पर चर्चा की.
मानसून से पहले काम पूरा करने का निर्देश : दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के अंतर्गत देवघर, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहेबगंज के क्षेत्रों में काम कर रही एजेंसियों क्रमश: गोपी कृष्णा, इंडो नवीन व पेस पावर का कार्य लक्ष्य से पीछे पाया गया.
साथ ही दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना न्यू प्लान के अंतर्गत देवघर, गोड्डा, पाकुड़, साहेबगंज, जामताड़ा एवं दुमका का कार्य कर रही एजेंसियों क्रमश: एलएंडटी, इस्ट इंडिया उद्योग लिमिटेड, आइएलएंडएफएस, एनसीसी का काम भी लक्ष्य से पीछे पाया गया. संबंधित सभी एजेंसियों में समुचित मैन पावर की कमी पायी गयी.
जिसके लिए उन्हें कड़ी फटकार लगायी गयी. सीएमडी ने एजेंसियों को निर्देश दिया है कि सभी संबंधित क्षेत्रों में पोल लगाने का काम मानसून से पहले हर हाल में पूर्ण कर लेना है. आइएलएंडएफएस, इस्ट इंडिया उद्योग लिमिटेड एवं एलएंडटी को पूर्व में ग्रामीण विद्युतीकरण के कार्य में शिथिलता बरतने के कारण नोटिस निर्गत किया जा चुका है.
फील्ड में जाकर भौतिक समीक्षा करें अधिकारी
दुमका क्षेत्र के शहरी क्षेत्रों में चल रही आइपीडीएस योजना का काम आइएलएंडएफएस एजेंसी द्वारा किया जा रहा है. जिसके तहत दुमका, मिहिजाम, साहेबगंज, राजमहल, पाकुड़, जामताड़ा और बासुकीनाथ के शहरी क्षेत्रों में विद्युत सुदृढ़ीकरण का कार्य होना है. एजेंसी की कार्य प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए सीएमडी ने एजेंसी पर कार्रवाई करने का निर्देश जीएम आरएपीडीआरपी अरविंद कुमार को दिया.
जीएम से कहा कि संबंधित इलाके में जाकर कार्य प्रगति की भौतिक समीक्षा करें. बैठक में मुख्य अभियंता ग्रामीण विद्युतीकरण ओपी अंबष्ठ समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >