झारखंड : 25 को रांची और सिंदरी में रहेंगे प्रधानमंत्री, करेंगे पांच योजनाओं का शिलान्यास जन औषधि केंद्र का एमओयू भी

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को अपने झारखंड दौरे के दौरान कुल पांच योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. लोगों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री की मौजूदगी में राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में 250 जन औषधि केंद्र खोलने के लिए एमओयू भी होगा. धनबाद के सिंदरी में आयोजित कार्यक्रम में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 17, 2018 7:38 AM
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को अपने झारखंड दौरे के दौरान कुल पांच योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. लोगों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री की मौजूदगी में राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में 250 जन औषधि केंद्र खोलने के लिए एमओयू भी होगा.
धनबाद के सिंदरी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंदरी खाद कारखाना, पतरातू में 2400 मेगावाट के पावर प्लांट, देवघर में एम्स, देवघर हवाई अड्डा के विस्तारीकरण की योजना और रांची सिटी पाइपलाइन गैस सप्लाइ योजना का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे.
इसके बाद वह रांची में बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने बुधवार को समीक्षा बैठक की. कार्यक्रम के आयोजन के लिए हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड को नोडल एजेंसी बनाया गया है. एजेंसी प्रधानमंत्री कार्यालय और राज्य सरकार से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी करेगी.
रांची एयरपोर्ट पर बैठक
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
2.30 बजे : कोलकाता से रवाना होंगे
3.30 बजे : सिंदरी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे़ सीधे कार्यक्रम स्थल पर जायेंगे
3.45 से 5.00 बजे तक : कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे
5.20 बजे : सिंदरी एयरपोर्ट से रवाना
6.15 बजे : रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे
6.20 से 7.20 बजे : एयरपोर्ट पर बैठक करेंगे
7.25 बजे : दिल्ली रवाना होंगे

Next Article

Exit mobile version