रांची : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने हरमू मुक्तिधाम के समीप विद्युत शवदाह गृह को चालू करने के लिए नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय को पत्र लिखा है़ इससे पूर्व श्री पोद्दार ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी पत्र भेज कर विद्युत शवदाह गृह चालू करने का आग्रह किया था़ मुख्यमंत्री को पत्र लिखे जाने के बाद इसे चालू करने की दिशा में पहल हुई है़
नगर विकास विभाग ने नगर निगम के आयुक्त शांतनु अग्रहरि को पत्र लिख कर श्री पोद्दार की अनुशंसा के आलोक में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है़ रांची की मुक्ति नाम की संस्था ने श्री पोद्दार को पत्र लिखकर बंद पड़े विद्युत शवदाह गृह को दुबारा चालू कराने का अनुरोध किया था़ इस संस्था ने विद्युत शवदाह गृह के संचालन का दायित्व लेने की पेशकश भी की थी़
मुक्ति संस्था के पत्र को अग्रसारित करते हुए श्री पोद्दार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था़ साथ ही मुक्ति संस्था के प्रस्ताव का हवाला देते हुए कहा था कि जर्जर विद्युत शवदाह गृह की मरम्मत और बकाया बिजली बिल से मुक्त रखते हुए इसके संचालन का दायित्व मुक्ति संस्था को सौंपा जा सकता है़