रांची : बरही-कोडरमा-रजौली भी होगा फोरलेन
रांची : बरही से कोडरमा होते हुए रजौली तक की सड़क भी अब फोर लेन होगी. यानी झारखंड व बिहार की सीमा तक सड़क फोरलेन बनायी जायेगी.एनएचएआइ इस सड़क का निर्माण करायेगा. इसका टेंडर फाइनल हो गया है. इसका काम रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन को दिया गया है. करीब 275 करोड़ रुपये की लागत से इसका […]
रांची : बरही से कोडरमा होते हुए रजौली तक की सड़क भी अब फोर लेन होगी. यानी झारखंड व बिहार की सीमा तक सड़क फोरलेन बनायी जायेगी.एनएचएआइ इस सड़क का निर्माण करायेगा. इसका टेंडर फाइनल हो गया है. इसका काम रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन को दिया गया है. करीब 275 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण कराया जायेगा. मालूम हो कि रांची से हजारीबाग तक सड़क फोरलेन हो गयी है.
अभी हजारीबाग से बरही तक की सड़क को फोरलेन करने का काम चल रहा है. यानी एनएच 33 का पूरा हिस्सा इस मार्ग पर फोरलेन हो जायेगा. बरही के आगे एनएच 31 है. यह भी रजौली तक फोरलेन हो जाने से इस मार्ग पर झारखंड की सड़क पूरी तरह फोरलेन हो जायेगी.
पटना जाना होगा आसान : रजौली के आगे बिहारशरीफ तक सड़क को फोरलेन करने की प्रक्रिया चल रही है. इसे भी एनएचएआइ के माध्यम से फोर लेन कराया जायेगा. ऐसे में रांची या झारखंड के अन्य हिस्से से पटना जाना आसान हो जायेगा. फिलहाल हजारीबाग के आगे से ही समस्या शुरू हो जाती है. खास कर झारखंड की सीमा पार करते ही गाड़ियों के परिचालन में परेशानी हो जाती है.
