झारखंड : महिला दिवस पर राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, डॉ भारती कश्यप को मिला नारी शक्ति पुरस्कार
रांची : विश्व महिला दिवस के अवसर पर रांची की नेत्र चिकित्सक डॉ भारती कश्यप को गुरुवार को नयी दिल्ली में नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों मिला. यह पुरस्कार कमजोर व गरीब महिलाओं के लिए विशिष्ट सेवाएं प्रदान करने […]
रांची : विश्व महिला दिवस के अवसर पर रांची की नेत्र चिकित्सक डॉ भारती कश्यप को गुरुवार को नयी दिल्ली में नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
उन्हें यह सम्मान राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों मिला. यह पुरस्कार कमजोर व गरीब महिलाओं के लिए विशिष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए हर वर्ष दिया जाता है.
इस मौके पर डॉ भारती कश्यप ने कहा कि यह मेरे लिए गौरव का क्षण है. लोगों का प्यार व ईश्वर की प्रेरणा की वजह से और बेहतर काम करने का प्रयास करूंगी.
उन्होंने कहा कि हमने अपने कर्तव्य का एक छोटा सा अंश पूरा किया है. डॉ भारती कश्यप के नाम कई सारी उपलब्धियां हैं. डॉ कश्यप ने संयुक्त बिहार-झारखंड में कश्यप मेमोरियल आइ हॉस्पीटल व कश्यप आइ बैंक के बैनर तले अपने चिकित्सीय जीवन की शुुरुआत की थी.
अस्पताल में आने वाले मरीजों के हालात व उनकी मजबूरी को करीब से देखने के बाद उनके अंदर काम को सामाजिक सरोकार से जोड़ने की इच्छा जगी. सुदूर गांवों में बसने वाली आदिम जाति व जनजातियों को खनन व अन्य प्रदूषण जनित समस्याओं से जूझते और अंधत्व का शिकार होता देख आइ कैंप लगाने का निर्णय लिया. उन्होंने सारंडा, खूंटी, लातेहार, गढ़वा व रांची समेत कई जिलों में काफी संख्या में शिविर लगाया और इलाज किया.
जरूरतमंदों को चश्मा भी दिया. यह सिलसिला आज भी जारी है. इसके अलावा उन्होंने स्कूल, वंचित वर्गों व ट्रक ड्राइवरों की भी आंखों का इलाज किया. हाल ही में महिलाओं के लिए भी विशेष अभियान शुरू किया है. नेत्र दान को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष रन फॉर विजन का आयोजन कराया जाता है. इसके अलावा उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के इलाज के लिए भी कई कैंप लगाये हैं. इन कैंप में विशेषज्ञों द्वारा प्राथमिक स्तर की पहचान कर सैकड़ों महिलाओं का इलाज किया गया.
