सांसद सुनील महतो हत्याकांड की जांच एनआइए को सौंपी गई

रांची : जमशेदपुर से झामुमो के सांसद रहे सुनील महतो हत्याकांड की जांच एनआइए से कराने की अनुशंसा बुधवार को पुलिस मुख्यालय ने कर दी है. एनआइए के डायरेक्टर को अनुशंसा से संबंधित पत्र पुलिस मुख्यालय ने भेज दिया है. उल्लेखनीय है कि दिवंगत सांसद सुनील महतो की हत्याकांड की जांच कराने की मांग उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2018 6:45 AM
रांची : जमशेदपुर से झामुमो के सांसद रहे सुनील महतो हत्याकांड की जांच एनआइए से कराने की अनुशंसा बुधवार को पुलिस मुख्यालय ने कर दी है. एनआइए के डायरेक्टर को अनुशंसा से संबंधित पत्र पुलिस मुख्यालय ने भेज दिया है. उल्लेखनीय है कि दिवंगत सांसद सुनील महतो की हत्याकांड की जांच कराने की मांग उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री से की थी. इस पर मुख्यमंत्री ने एनआइए से जांच कराने का आश्वासन दिया था. मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने मामले की जांच एनआइए से कराने का प्रस्ताव तैयार किया था.
उल्लेखनीय है कि चार मार्च 2007 को सुनील महतो की बाघुड़िया में हत्या हुई थी. घटना के दौरान वह मुख्य अतिथि के रूप में एक फुटबॉल मैच के कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने उन्हें टारगेट कर फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में सुनील महतो के अलावा उनके दो अंगरक्षक और झामुमो के प्रखंड सचिव प्रभाकर महतो की मौत हो गयी थी. उनकी हत्या से जनता में नक्सलियों के प्रति काफी आक्रोश था.