राजबाला वर्मा ने राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू से की मुलाकात

रांची : झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने मंगलवार को राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू से मुलाकात की. गौरतलब है कि मुख्य सचिव के रूप में उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है. करीब तीन दशकों तक बिहार – झारखंड की प्रशासनिक गलियारों में चर्चित नाम हो चुकी राजबाला वर्मा मूल रूप से राजस्थान की हैं. 1983 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 7:30 PM

रांची : झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने मंगलवार को राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू से मुलाकात की. गौरतलब है कि मुख्य सचिव के रूप में उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है. करीब तीन दशकों तक बिहार – झारखंड की प्रशासनिक गलियारों में चर्चित नाम हो चुकी राजबाला वर्मा मूल रूप से राजस्थान की हैं. 1983 बैच की आइएएस अधिकारी राजबाला वर्मा ने अविभाजित बिहार में कई जिलों के डीएम का पद संभाला और झारखंड की मुख्य सचिव बनकर रिटायर हो रही हैं.

बताया जाता है कि ट्रेनिंग के बाद राजबाला वर्मा की पहली पोस्टिंग बेगुसराय के एसडीओ के रूप में हुई थी. वहीं गया में जब उन्होंने डीएम की कुर्सी संभाली तो रणबीर सेना व माओवादियों के बीच हिंसक टकराव की स्थिति थी. उनकी छवि एक कड़क आइएएस अधिकारी के रूप में रहीं. वहीं बतौर मुख्य सचिव उनका कार्यकाल विवादों से भरा रहा.