बिहार-झारखंड के बस मालिकों ने होली में निकाला दिवाला, किराये में की भारी वृद्धि
रांची : राजधानी रांची से राज्य के अन्य हिस्सों और पड़ोसी राज्यों में जानेवाली बसों का किराया मंगलवार से 20 प्रतिशत तक बढ़ जायेगा. यह फैसला सोमवार को बस ऑनर एसोसिएशन झारखंड की बैठक में लिया गया है. चेंबर भवन में हुई इस बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण बुधिया ने की. इसमें रांची, […]
रांची : राजधानी रांची से राज्य के अन्य हिस्सों और पड़ोसी राज्यों में जानेवाली बसों का किराया मंगलवार से 20 प्रतिशत तक बढ़ जायेगा.
यह फैसला सोमवार को बस ऑनर एसोसिएशन झारखंड की बैठक में लिया गया है. चेंबर भवन में हुई इस बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण बुधिया ने की. इसमें रांची, जमशेदपुर, लोहरदगा, हजारीबाग सहित कई जिलों के बस ऑनर शामिल हुए
बैठक में श्री बुधिया ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से बसों के किराये में कोई वृद्धि नहीं हुई है. जबकि, इस बीच तेल, मोटर पार्ट्स, टायर, बैटरी, सहित बस परिचालन के लिए उपयोगी सभी उपकरण की कीमतें और इंश्योरेंस की दर में वृद्धि हो चुकी है. ऐसे में बस परिचालन करना अब घाटे का सौदा साबित हो रहा है. यही वजह है कि अब राजधानी रांची से किसी भी स्थल के लिए जानेवाली बसों के किराये में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि का फैसला लिया जा रहा है. बढ़ी हुई दरें मंगलवार से लागू हो जायेंगी.
बैठक में ये लोग थे मौजूद
पवन मंत्री, चंचल चटर्जी, अक्षयवट राय, अशफाक आजम, शिवप्रसाद सोनी, ओम गोयल, मधुकर, हेमेंद्र बुधिया, प्रदीप अग्रवाल, मो बेलाल, प्रवीण सत्यार्थी, विशाल दुबे, लक्ष्मण साहू, किशोर कुणाल, विद्याभूषण सिंह, कुमार गौरव, प्रकाश गुप्ता, राजू यादव, प्रवीण अग्रवाल, अमोल गुप्ता, नितिन अग्रवाल, मो शमीम, असलम अंसारी, मुकेश श्रीवास्तव, मो राशिद, मो शाहनवाज आदि.
बसों का पूर्व का बढ़ा हुआ
रूट भाड़ा भाड़ा
रांची से सिमडेगा 125 150
रांची से कोलेबिरा 100 120
रांची से धनबाद 150 180
रांची से बोकारो 130 155
रांची से टाटा 140 170
रांची से हजारीबाग 90 110
रांची से भागलपुर 320 400
रांची से दुमका 240 280
रांची से गोड्डा 280 330
रांची से पाकुड़ 280 330
रांची से भुवनेश्वर 350 400
रांची से कोलकाता 260 310
नोट: जिस रूट का बस किराया अंकित नहीं है, उसमें पूर्व में निर्धारित किराये में 20 प्रतिशत की वृद्धि होगी.
इधर, दूसरे गुट ने कहा हमें किराया वृद्धि की जानकारी नहीं
बस ऑनर एसोसिएशन झारखंड द्वारा बसों का भाड़ा बढ़ाये जाने के संबंध में दूसरे गुट (झारखंड प्रदेश बस ऑनर एसोसिएशन) के पदाधिकारियों ने अनभिज्ञता जािहर की है. दूसरे गुट के पदाधिकरी सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि इस प्रकार के किसी किराया वृद्धि की उन्हें जानकारी नहीं है.
न तो किसी बस ऑनर ने उनसे संपर्क किया है, न ही किसी एसोसिएशन ने उनसे संपर्क किया है. श्री सिंह ने कहा कि एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को बुलायी गयी है, जिसमें पूरे राज्य के बस ऑनर उपस्थित रहेंगे. इसी बैठक में तय होगा कि किराया बढ़ेगा या नहीं. अगर बढ़ाने पर ही सहमति बनी, तो कितना किराया बढ़ेगा, यह बैठक में ही तय होगा.
