रांची : डीजीपी के गले में सांप वन विभाग की जांच में पुष्टि, 13 फरवरी को सपेरा पहुंचा था इटखोरी

रांची : डीजीपी डीके पांडेय के गले में सांप लटकाये जाने के मामले में वन विभाग की टीम इटखाेरी पहुंची. टीम ने जांच की. इसमें पुष्टि हुई कि 13 फरवरी को सपेरा सांप लेकर इटखोरी पहुंचा था. पर टीम ने जब सपेरे की तलाश की, ताे वह वन विभाग के हाथ नहीं लगा. पर डीजीपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2018 7:12 AM
रांची : डीजीपी डीके पांडेय के गले में सांप लटकाये जाने के मामले में वन विभाग की टीम इटखाेरी पहुंची. टीम ने जांच की. इसमें पुष्टि हुई कि 13 फरवरी को सपेरा सांप लेकर इटखोरी पहुंचा था. पर टीम ने जब सपेरे की तलाश की, ताे वह वन विभाग के हाथ नहीं लगा.
पर डीजीपी ने जिस जगह पर अपने गले में सांप लटकाया था, उस स्थान के बारे में किसी तरह की जानकारी मिलने से विभागीय अधिकारी ने इनकार किया. इसकी पुष्टि चतरा के डीएफओ मधुकर ने की है. उन्होंने कहा कि मामले में पीसीसीएफ लाल रत्नाकर सिंह को जानकारी दे दी गयी है.