नये भारत के बजट में झारखंड को मिली कई रेल परियोजनाओं की सौगात, 13 फेरे लगायेगी रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन

रेल में आधुनिक सुरक्षा के लिए बनाया गया राष्ट्रीय रेल संरक्षा कोष रांची : केंद्र सरकार ने आम बजट में झारखंड की कई अन्य रेल परियोजनाओं को भी हरी झंडी दी है. ये परियोजनाएं पूर्व-मध्य रेलवे के अंतर्गत आती हैं. यह जानकारी उक्त जोन के अपर महाप्रबंधक अनूप कुमार ने दी है. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2018 6:09 AM
रेल में आधुनिक सुरक्षा के लिए बनाया गया राष्ट्रीय रेल संरक्षा कोष
रांची : केंद्र सरकार ने आम बजट में झारखंड की कई अन्य रेल परियोजनाओं को भी हरी झंडी दी है. ये परियोजनाएं पूर्व-मध्य रेलवे के अंतर्गत आती हैं. यह जानकारी उक्त जोन के अपर महाप्रबंधक अनूप कुमार ने दी है. उन्होंने कहा कि यह बजट रेलवे को आधुनिक, सुरक्षित, पर्यावरण अनुकूल, सस्ती और आरामदायक परिवहन के रूप में बदलने के लिए नये भारत का बजट है. इसके तहत रेल में संरक्षा पर जोर देते हुए राष्ट्रीय रेल संरक्षा कोष बनाया गया है, जिसके लिए पर्याप्त धनराशि की व्यवस्था की गयी है.
श्री कुमार ने बताया कि संरक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘फॉग सेफ व ट्रेन प्रोटेक्शन एंड वार्निंग सिस्टम’ जैसी नवीनतम तकनीकों को भारतीय रेल द्वारा प्रयोग में लाया जा रहा है. इसके अलावा बड़ी लाइन पर सभी मानव रहित समपार फाटकों को समाप्त कर दिया जायेगा. संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए भारतीय रेल द्वारा संरक्षा गतिविधियों पर 73,065 करोड़ रुपये के व्यय की योजना है. इसके तहत परंपरागत कोचों के स्थान पर एलएचबी कोच लगाने व ट्रैक के नवीकरण पर सर्वाधिक बल दिया गया है.
निर्माणाधीन परियोजना (करोड़ में)
गढ़वा रोड में बाइपास का निर्माण किये जाने की योजना है
पारसनाथ-मधुबन गिरिडीह (35 किमी) नयी लाइन के लिए 364.5
कोडरमा-रांची रेल लाइन के लिए 150
कोडरमा-तिलैया रेल लाइन के लिए 75
गिरिडीह-कोडरमा रेल लाइन के लिए 40
राजगीर-तिलैया रेल लाइन के लिए 10
दोहरीकरण परियोजनाएं (करोड़ में)
धनबाद-सोननगर रेल लाइन के लिए 250
रांची रोड-पतरातू रेल लाइन के लिए 100
रमना-सिंगरौली रेल लाइन के लिए 150
दानियां-रांची रोड रेल लाइन के लिए 50
गढ़वा रोड-रमना रोड रेल लाइन के लिए 30
शीघ्र परिचालन शुरू होगा
बरकाकाना-सिधवर रेल लाइन (07 किमी) : परिचालन प्रारंभ
टांटीसिलवे-सांकी रेल लाइन (31 किमी) : काम पूरा, परिचालन शीघ्र
तिलैया-खिरौंद रेल लाइन (25 किमी) : काम पूरा, परिचालन शीघ्र
विद्युतीकरण
तिलैया-मानपुर (171 किमी)
कोडरमा-पिपराडीह (11.2 किमी)
मेरलग्राम-रेणुकूट (81.3 किमी)
13 फेरे लगायेगी रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन
रांची : हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन (07005/07006) अप्रैल से जुलाई के बीच कुल 13 फेरे लगायेगी. हैदराबाद से ट्रेन नंबर 07005 हर गुरुवार को रात 9:30 बजे रवाना होगी और शनिवार शाम 5:30 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
यह ट्रेन अप्रैल में 5, 12,19 व 26 तारीख को, मई में 3, 10, 17, 24 व 31 तारीख को और जून में 7, 14, 21 व 28 तारीख को हैदराबाद से रवाना होगी. वहीं, रक्सौल से ट्रेन नंबर 07006 हर रविवार दोपहर 1:30 बजे खुलेगी और मंगलवार रात 11:15 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. हैदराबाद के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन अप्रैल में 8, 15, 22 व 29 तारीख को, मई में 6, 13, 20 व 27 तारीख को और जून में 3, 10, 17, 24 और 7 जुलाई को रक्सौल से रवाना होगी. इस ट्रेन में दो सामानयान, छह साधारण, 10 स्लीपर, चार थर्ड एसी और एक सेकेंड एसी बोगियां लगी होंगी.
बोकारो-भुवनेश्वर गरीबरथ में कुछ दिनों नहीं लगेंगे जी-4 व 5 कोच
रांची. भुवनेश्वर-बोकारो गरीब रथ एक्सप्रेस कुछ दिनों तक दोनों ओर से जी-4 और जी-5 कोच के बिना ही चलेगी. ट्रेन नंबर 12832 भुवनेश्वर से 13, 16,18, 20, 23, 25 व 27 फरवरी अौर ट्रेन नंबर 12831 बोकारो से 14, 17, 19, 21, 24, 26 व 28 फरवरी को जी-4 और जी-5 कोच के बिना रवाना होंगी.
सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़े
रांची़यात्रियों की मांग को देखते हुए सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के 26 फेरे बढ़ा दिये गये हैं. ट्रेन वर्तमान समय सारणी और ठहराव के अनुसार अप्रैल से जुलाई के बीच दोनों ओर से 26-26 फेरे लगायेगी.
ट्रेन संख्या 07007 सिकंदराबाद से प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को रात 10 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. सिकंदराबाद से यह ट्रेन अप्रैल में : 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24 व 28 तारीख को, मई में : 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26 व 29 तारीख को और जून में : 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26 व 30 तारीख को चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 07008 दरभंगा से प्रत्येक शुक्रवार व मंगलवार को सुबह 05:00 बजे रवाना होगी और रात 10:10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. दरभंगा से यह ट्रेन अप्रैल में : 6, 10, 13, 17, 20, 24 व 27 तारीख को, मई में : 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25 व 29 तारीख को, जून में : 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26 व 29 और जुलाई में 3 तारीख को चलेगी.