कुपोषण झारखंड की बड़ी समस्या, सीएसआर अवॅार्ड्स समारोह में बोले रघुवर दास, देखें, कौन सी कंपनी किस श्रेणी में है बेस्ट

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि कुपोषण झारखंड की बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा कि झारखंड से कुपोषण, मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर को कम करना है.यह मीडिया, कॉर्पोरेट घरानोंऔर सामाजिक संगठनों के सहयोग के बिना नहीं हो सकता. मुख्यमंत्री ने अपील की कि सभी जिम्मेदार लोग और संगठन सरकार की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 9, 2017 1:58 PM

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि कुपोषण झारखंड की बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा कि झारखंड से कुपोषण, मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर को कम करना है.यह मीडिया, कॉर्पोरेट घरानोंऔर सामाजिक संगठनों के सहयोग के बिना नहीं हो सकता. मुख्यमंत्री ने अपील की कि सभी जिम्मेदार लोग और संगठन सरकार की मदद करें, ताकि वर्ष 2022 तक झारखंड को गरीबी और कुपोषण से हमेशा के लिए मुक्त किया जा सके.

टीपीसी के दो नक्सली मुर्गा लेकर आये, बनवाया, साथ में खाया, शराब पी और सिर में पांच गोलियां दागकर भाग गये

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आप सभी इस काम में राज्य सरकार की मदद करें. हमारा लक्ष्य है कि 2022 तक हम झारखंड से गरीबी और कुपोषण को हमेशा के लिए खत्म कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुरूप नया झारखंड बनायें. श्री दास ने कहा कि जब तक हेल्दी झारखंड नहीं होगा, तब तक समृद्ध झारखंड नहीं बनेगा. सरकार ने कुपोषण से निबटने के लिए कमर कस ली है.

उन्होंने कहा कि सरकार और कॉर्पोरेट घराने जब मिलकर काम करेंगे, तो निश्चित तौर पर झारखंड से कुपोषण और गरीबी को हम मार भगायेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं मीडिया और तमाम एनजीओ से अनुरोध करता हूं कि वे जनता को जागरूक करें.’मुख्यमंत्रीने कहा, ‘आदिवासी क्षेत्र की महिलाएं सब्जियां उगाती तो हैं, लेकिन खाती नहीं, क्योंकि उनको नहीं पता कि सब्जियों से भी पोषण मिलता है. आपलोग हमारे गरीब, आदिवासी भाई-बहनों को इन तथ्यों से अवगत करायें.’

आ गये के विजय कुमार, नक्सलियों से जल्द खाली होगा लातेहार का बूढ़ा पहाड़

झारखंड में पहली बार शुरू हुए CSR (कॉर्पोरेटसामाजिक दायित्व) अवाॅर्ड कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में काम करने वाली कंपनियों को उनके काम के लिए सम्मानित किया. राज्य सरकारनेवर्ष 2015 में CSR काउंसिल की शुरुआत कीथी. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इन 3 सालों में हम आगे बढ़े हैं. चाहे वो खुले में शौच से मुक्त (ODF) का मामला हो, शिक्षा हो, पीने का पानी पहुंचाना हो, हर मामले में हमने प्रगति की है. सामाजिक विकास के काम प्राचीन भारत से होता आया है. इसे हमें आगे बढ़ाना है.’

सीएम ने कहा कि कुपोषण झारखंड की बड़ी समस्या है. जानकारी का अभाव है. इसलिए संपदा से भरे राज्य में भी गरीबी है. इस कुपोषण से निजात पाना है. कुपोषण बीमारियां लाती है. इससे निबटने के लिएसरकार राज्य के सभी गरीबों के लिए 2 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कराने जा रही है. इसका पूरा प्रीमियम सरकार भरेगी. लाभुकों को एक पैसा नहीं देना होगा.

अलग-अलग श्रेणी में कंपनियों को मिले अवॉर्ड

-बेस्ट कॉर्पोरेट इनीशिएटिव चाइल्ड प्रोटेक्शन : टाटा स्टील

-बेस्ट कॉर्पोरेट इनीशिएटिव इन सैनिटेशन : टाटा स्टील

-बेस्ट कॉर्पोरेट इनीशिएटिव इन विमेन इंपावरमेंट : एसीसी सिंदरी

-बेस्ट कॉर्पोरेट इनीशिएटिव इन वाटर हार्वेस्टिंग : टाटा स्टील

-बेस्ट कॉर्पोरेट इनीशिएटिव इनोवेशन-रूंगटा माईंस

Next Article

Exit mobile version