योगदा सत्संग स्कूल के निदेशक बने डीआर सिंह
रांची: योगदा सत्संग स्कूल, रांची के नये निदेशक डीआर सिंह बनाये गये हैं. इनके अधीन तीन योगदा सत्संग स्कूल होंगे. जिनमें योगदा सत्संग विद्यालय, योगदा सत्संग मध्य विद्यालय अौर योगदा सत्संग कन्या विद्यालय शामिल है. ... श्री सिंह डीएवी श्यामली (अब जेवीएम श्यामली) में नवंबर 2000 से 2013 तक, टॉरियन वर्ल्ड स्कूल में फरवरी 2013 […]
रांची: योगदा सत्संग स्कूल, रांची के नये निदेशक डीआर सिंह बनाये गये हैं. इनके अधीन तीन योगदा सत्संग स्कूल होंगे. जिनमें योगदा सत्संग विद्यालय, योगदा सत्संग मध्य विद्यालय अौर योगदा सत्संग कन्या विद्यालय शामिल है.
श्री सिंह डीएवी श्यामली (अब जेवीएम श्यामली) में नवंबर 2000 से 2013 तक, टॉरियन वर्ल्ड स्कूल में फरवरी 2013 से मार्च 2016 तक तथा संत जेवियर्स स्कूल देवघर में मई 2016 से अक्तूबर 2017 तक प्राचार्य सह निदेशक के पद पर योगदान दिया. अब इन्हें योगदा सत्संग स्कूल का निदेशक बनाया गया है. श्री सिंह के बेहतर कार्यों को देखते हुए वर्ष 2006 में राष्ट्रपति पुरस्कार मिला. इससे पूर्व 2002 में नेशनल अवार्ड फॉर टीचर्स से सम्मानित किया गया.
श्री सिंह सीबीएसइ गवर्निंग बॉडी के सदस्य रहे. 1994 से 1996 तक तंजानियां में दो वर्ष के लिए एजुकेशन अॉफिसर रहे. उन्होंने यूएसए, यूएइ, तंजानियां, वित्सोवाना, सिंगापुर, श्रीलंका आदि जगहों का भ्रमण भी किया है. इनके कार्यकाल के दौरान वर्ष 2009 में डीएवी श्यामली से 139 विद्यार्थियों ने आइआइटी में सफलता हासिल की थी. श्री सिंह शिक्षाविद के साथ-साथ प्रशासक के रूप में भी जाने जाते रहे हैं.
