रिम्स में भर्ती हुई जमशेदपुर की 12 साल की दुष्कर्म पीड़िता, आज कराया जायेगा गर्भपात

रांची : जमशेदपुर निवासी 12 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता काे कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को रिम्स के स्त्री रोग विभाग में भर्ती कराया गया. मंगलवार को विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के निर्देशन में गर्भपात कराया जायेगा. स्त्री विभाग की एचओडी डॉ अनुभा विद्यार्थी की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता को अलग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2017 7:22 AM
रांची : जमशेदपुर निवासी 12 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता काे कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को रिम्स के स्त्री रोग विभाग में भर्ती कराया गया. मंगलवार को विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के निर्देशन में गर्भपात कराया जायेगा. स्त्री विभाग की एचओडी डॉ अनुभा विद्यार्थी की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता को अलग कमरे में रखा गया है. उसके साथ केवल उसकी मां को रहने की अनुमति दी गयी है.

झारखंड हाइकोर्ट ने 12 साल की रेप पीड़िता बच्ची के 23 सप्ताह का गर्भ गिराने की दी इजाजत

रिम्स अधीक्षक डॉ एसके चौधरी ने बताया : कोर्ट के आदेश और मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता को अन्य मरीजों से अलग रखा गया है.

मामला: दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग के गर्भपात की अनुमति का, एमजीएम मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट से हाइकोर्ट असंतुष्ट

इलाज शुरू कर दिया गया है. आवश्यक जांच करायी गयी है. सब कुछ सामान्य रहा, तो मंगलवार को गर्भपात किया जायेगा. रिम्स के मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट पर कोर्ट ने 12 वर्षीय पीड़िता का मंगलवार को गर्भपात कराने का आदेश दिया था.