अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल सभा ने वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित
रांची: अग्रवाल सभा रांची के तत्वावधान में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर सभा के पूर्व अध्यक्ष, मंत्री व समाज के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य जांच एवं सहभोज का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ श्याम सुंदर नारनौली उपस्थित थे. श्री नारनौली […]
ByPrabhat Khabar Digital Desk|
रांची: अग्रवाल सभा रांची के तत्वावधान में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर सभा के पूर्व अध्यक्ष, मंत्री व समाज के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य जांच एवं सहभोज का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ श्याम सुंदर नारनौली उपस्थित थे.
श्री नारनौली ने कहा कि जब इंसान किसी को सम्मान देता है, तो बदले में उसे भी सम्मान मिलता है. अग्रवाल समाज का यह कार्य अनुकरणीय है. धरती पर अगर कहीं भगवान हैं, तो वह बुजुर्गों के चरणों में ही हैं. कार्यक्रम के आयोजन में अध्यक्ष विनोद जैन, मंत्री रतन मोर, जयंती संयोजक नंद किशोर पाटोदिया, नरेंद्र नेवटिया, पवन पोद्दार, प्रभाकर अग्रवाल, कमल खेतावत, कौशल राजगढ़िया, अनिल अग्रवाल, ललित पोद्दार, पवन पोद्दार, विनोद टिबड़ेवाल, मनोज चौधरी, रामाशंकर बगड़िया, अनीश बुधिया, नरेंद्र नेवटिया, रूपा अग्रवाल की महत्वपूर्ण भागीदारी रही.
इन वरिष्ठ जनों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में वरिष्ठ अग्रजन सम्मान से सम्मानित होने वालों में रामकरण बगड़िया, चंद्रकला बगड़िया, गजानंद मानपुरिया, उर्मिला देवी मानपुरिया, चतुर्भुज खेमका, राजकला देवी, बनवारी लाल जालान, गंगाधर जाजोदिया, संतुलाल खेेतान, जगदीश केडिया, बजरंग अग्रवाल, भगवती पोद्दार, रामबख्स अग्रवाल, सावित्री देवी, हेमलता अग्रवाल, छोंगालाल अग्र्रवाल, इंद्रलाल अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, विमला देवी, महावीर बुधिया, राजकिशोर मोदी, गीता अग्रवाल, जगमोहन पोद्दार, मदनलाल जैन, भगवानी देवी मेरठिया, पुुष्पा देवी, धर्मचंद बजाज व अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.