अमित शाह ने मुख्यमंत्री रघुवर दास की जमकर की तारीफ, कहा – प्रयास बहुत बढ़िया

रांची : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने तीन दिन के झारखंड दौरे के दूसरे दिन राज्य की रघुवर दास सरकार की जम कर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में यहां सरकार समान विकास को गति देने में लगी है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2017 12:38 PM

रांची : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने तीन दिन के झारखंड दौरे के दूसरे दिन राज्य की रघुवर दास सरकार की जम कर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में यहां सरकार समान विकास को गति देने में लगी है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने राज्य के हर हिस्से में विकास को पहुंचाया है. अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने भी हर मोर्चे पर राज्य सरकार का सहयोग किया. उन्होंने कहा कि मुंडा जी भी सीएम रहे, लेकिन हमें स्थिर सरकार बनाने का पहला मौका मिला. अमित शाह ने कहा कि रघुवर दास ने बहुत बढ़िया प्रयास किया है.

अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में इसका पूरा लाभ उठाते हुएराज्य सरकारने झारखंड को विकसित राज्य बनाने की दिशा में बहुत मंजिल तय की है.उन्होंने कहा कि जहां तक संगठन की बात है तो वहांबहुत अच्छा काम किया जा रहा है. हर बूथ तक पहुंचने का प्रयास हो रहा है. मुझे लगता है कि झारखंड भाजपा एक मजबूत इकाई बन कर उभरी है.