उमेश यादव काे पितृशाेक

रांची. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमाे) के नेता उमेश यादव के पिता भुनेश्वर गाेप का शुक्रवार रात रिम्स में निधन हाे गया. वह 85 वर्ष के थे और काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. स्व गाेप वर्ष 2000 में सीसीएल से सेवानिवृत्त हुए थे. वह अपने पीछे चार पुत्र आैर पुत्री का भरा-पूरा परिवार छाेड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2017 12:00 AM

रांची. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमाे) के नेता उमेश यादव के पिता भुनेश्वर गाेप का शुक्रवार रात रिम्स में निधन हाे गया. वह 85 वर्ष के थे और काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. स्व गाेप वर्ष 2000 में सीसीएल से सेवानिवृत्त हुए थे. वह अपने पीछे चार पुत्र आैर पुत्री का भरा-पूरा परिवार छाेड़ गये हैं. उनके निधन की सूचना पर झामुमो के कई नेता समेत आसपास के लोग शोकसंतप्त परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे थे. झामुमो नेता श्री यादव ने बताया कि उनके पिता की अंत्येष्टि शनिवार सुबह 11 बजे स्वर्णरेखा घाट, नामकुम में की जायेगी.