सभी को हो कानूनी सहायता योजना की जानकारी : न्यायमूर्ति डीएन पटेल

प्रभात खबर समूह का पाक्षिक अखबार पंचायतनामा का इस बार का अंक झालसा (झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार) के कार्य व उससे प्राप्त होनेवाले लाभ के बारे में है. इस अंक की प्रति झारखंड के मुख्य न्यायाधीश (कार्यवाहक) न्यायमूर्ति डीएन पटेल को झारखंड हाइकोर्ट के उनके कार्यालय में भेंट की गयी. साथ ही झालसा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 4:54 PM

प्रभात खबर समूह का पाक्षिक अखबार पंचायतनामा का इस बार का अंक झालसा (झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार) के कार्य व उससे प्राप्त होनेवाले लाभ के बारे में है. इस अंक की प्रति झारखंड के मुख्य न्यायाधीश (कार्यवाहक) न्यायमूर्ति डीएन पटेल को झारखंड हाइकोर्ट के उनके कार्यालय में भेंट की गयी. साथ ही झालसा के मेंबर सेक्रेटरी एके राय को भी पंचायतनामा की प्रति सौंपी गयी.

इस संबंध में न्यायमूर्ति डीएन पटेल ने कहा कि हर एक व्यक्ति को कानूनी सहायता योजना की जानकारी होनी चाहिए. जानकारी होगी, तभी लोग इसका अधिक-से-अधिक लाभ उठा पायेंगे. लोगों के लिए कानूनी सहायता संबंधी कई योजनाएं भी है, जिसे समय-समय पर झालसा की ओर से लोगों को बताया भी जा रहा है. पंचायतनामा के इस अंक में झालसा के कार्य लोगों तक कैसे पहुंचे और लोगों को कानून की हर एक पहलुओं की जानकारी कैसे मिले, इसके बारे में विस्तार से बताया गया है.

इस अंक में आपके लिए खास है :

– झालसा के कार्य और उसके लाभ के बारे में झारखंड के मुख्य न्यायाधीश (कार्यवाहक) न्यायमूर्ति डीएन पटेल से विशेष बातचीत

– हर किसी को कानूनी सहायता लेने का क्या है अधिकार

– लोगों को नि:शुल्क कानूनी सहायता कैसे मिले

– लीगल लिट्रेसी क्लब, विक्टिम कंपन्सेशन, पारा लीगल वोलेंटियर्स जैसी कई योजनाओं की है पूरी जानकारी

– अगर आपके खिलाफ समन आये, तो इसके साथ कोर्ट देगा मददगार वकील का नाम व नंबर

– किसी मामले को लेकर अगर आपको थाना जाना पड़े, तो कैसे करें शिकायत

– दूर-दराज के ग्रामीणों को कैसे मिले नि:शुल्क कानूनी सहायता

– कानूनी सहायता क्लीनिक योजना से क्या है लाभ

– मध्यस्थता से कैसे सुलझते मामले