जिसने सिविल सर्जन पर किया केस, उसी को काम देने की तैयारी

रांची. रांची सदर अस्पताल के नये भवन के लिए मैनपावर आपूर्ति के लिए जिन दो कंपनियों का चयन किया गया है, उसमें से एक कंपनी ने रांची सिविल सर्जन पर केस कर रखा है. मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. इस बाबत निविदा में भाग लेनेवाली कंपनियों ने मुख्यमंत्री, मंत्री, विभाग के अपर मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 7:29 AM
रांची. रांची सदर अस्पताल के नये भवन के लिए मैनपावर आपूर्ति के लिए जिन दो कंपनियों का चयन किया गया है, उसमें से एक कंपनी ने रांची सिविल सर्जन पर केस कर रखा है. मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. इस बाबत निविदा में भाग लेनेवाली कंपनियों ने मुख्यमंत्री, मंत्री, विभाग के अपर मुख्य सचिव व सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन सौंपनेवालें में बिरसा सिक्यूरिटीज, सिन्हा प्रोटेक्शन फोर्स, अजीत कुमार राय सिक्यूरिटीज एजेंसी, भवानी इंटरप्राइजेज, आस्क सिक्यूरिटीज सर्विसेज, एवरेस्ट ह्यूमन रिसोर्स व बालाजी डिटेक्टिव फोर्स के प्रतिनिधि शामिल हैं.

ज्ञापन में लिखा है कि 26 जून को सदर अस्पताल में कंप्यूटर अॉपरेटर, लैब टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन व सिक्यूरिटी गार्ड उपलब्ध कराने के लिए निविदा निकाली गयी थी. 13 कंपनियों ने निविदा में हिस्सा लिया. सीवीसी गाइड लाइन के अनुरूप तकनीकी बिड में तीन कंपनियों को चयन होना था, लेकिन केवल दो कंपनी जी एलर्ट व सिंह सिक्यूरिटीज को ही चयन किया गया है. जबकि जी अलर्ट ने सिविल सर्जन पर मुकदमा भी किया हुआ है. इस पर सिविल सर्जन डॉ शिवशंकर हरिजन ने कहा कि अभी अंतिम रूप से कंपनियों का चयन नहीं किया गया है.