रिम्स ने इटकी टीबी सेनेटोरियम के पांच बेड को गोद लिया

रांची़ केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त किया जायेगा. इसको लेकर शनिवार को रिम्स में जिला यक्ष्मा कार्यालय की ओर से सीएमइ का आयोजन किया गया. इसमें रिम्स के सारे फैकल्टी व कर्मचारी मौजूद थे. इस माैके पर डॉ जेके मित्रा ने टीबी की दवा किस प्रकार से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 25, 2017 9:02 AM
रांची़ केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त किया जायेगा. इसको लेकर शनिवार को रिम्स में जिला यक्ष्मा कार्यालय की ओर से सीएमइ का आयोजन किया गया. इसमें रिम्स के सारे फैकल्टी व कर्मचारी मौजूद थे. इस माैके पर डॉ जेके मित्रा ने टीबी की दवा किस प्रकार से दी जाये, इस बारे में जानकारी दी.

यह भी बताया कि टीबी की नयी दवा बेटाक्यूलिन आ रही है, जिसे अगले साल से रिम्स में इस्तेमाल किया जायेगा. रिम्स के प्रभारी निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने बताया कि इटकी सेनेटोरियम के पांच बेड को रिम्स ने गोद लिया है. उन्होंने सारे कर्मचारियों व फैकल्टी को टीबी के इलाज में हो रहे बदलाव के बारे में भी जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version