SDO भोर सिंह यादव के तबादले के बाद लोगों में आक्रोश, CM का पुतला जलाने का ऐलान, जानें प्रतिक्रिया

रांची : रांची के एसडीओ भोर सिंह यादव का मंगलवार को तबादला कर दिया गया. उन्‍हें जामताड़ा का डीडीसी बनाया गया है. एसडीओ के तबादले के बाद रांची के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध कर रहे हैं. प्रभात खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 11:32 PM

रांची : रांची के एसडीओ भोर सिंह यादव का मंगलवार को तबादला कर दिया गया. उन्‍हें जामताड़ा का डीडीसी बनाया गया है. एसडीओ के तबादले के बाद रांची के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध कर रहे हैं. प्रभात खबर डॉट कॉम के फेसबुक पेज पर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं आयी हैं. लोग जमकर राज्‍य सरकार को कोस रहे हैं.

ये भी पढ़ें… रांची के SDO भोर सिंह यादव का ट्रांसफर, जामताड़ा के डीडीसी बने, नगर आयुक्‍त का भी तबादला

झारखंड अल्‍पसंख्‍यक मोर्चा ने सरकार के इस फैसले के विरोध में अलबर्ट एक्‍का चौक के समीप सीएम रघुवर दास का पुतला फूंकने का ऐलान किया है. जेएमएम के अल्‍पसंख्‍यक मोर्चा ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सरकार के इस फैसले के खिलाफ बुधवार को शाम 5 बजे रघुवर दास का पुतला जलाया जायेगा. अल्‍पसंख्‍यक मोर्चा ने अपने सभी अनुसंगी इकाइयों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है.

सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी आ रही हैं प्रतिक्रियाएं

प्रभात खबर के फेसबुक पेज पर जैसे ही भोर सिंह यादव के तबादले की खबर पोस्‍ट की गयी, लोगों की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं आने लगी. करीब-करीब सभी लोगों ने सरकार के इस फैसले की आलोचना की. स्‍वपन गुप्‍ता ने लिखा, ‘ये पहले से पता था. सरकार ईमानदार अफसरों को मौका नहीं दे सकती, क्‍योंकि सरकार खुद भ्रष्‍ट है. उम्‍मीद है अगली बार मोदी जी किसी ईमानदार के हाथ में झारखंड की सत्ता देंगे.

जकीर अहमद ने लिखा, ‘ ये है हाल हमारे संविधान का. कुछ वक्‍त के लिए किसी शख्‍स (भोर सिंह यादव) ने हमारे लिए कुछ अच्‍छा काम किया जो कुछ बिजनसमैन और कुछ नेताजी मिलकर कर दिया तबादला. क्‍या फायदा इस देश की उच्‍च सेवा (यूपीएससी) में पास होने का.’ शाकीर आजाद ने लिखा, ‘काम करने वालो को इरादा चाहिए न की जगह, उमीद करते है वह वहां पर भी अपने काम से जनता क दिल जीतेगे..’

ये भी पढ़ें… चैंबर ने SDO भोर सिंह यादव के काम पर नहीं, काम करने के तरीके पर सवाल उठाया : चैंबर अध्‍यक्ष

बरुन कुमार ने लिखा, ‘ये तो काफी गलत हुआ, अच्छे कार्य काने वाले अफसर का तबादला, बइमानों की पूरी साजिश के तहत इनका तबादला किया गया है, बेईमानो को भोर नहीं अंधेरा ही पसंद है ताकि इस अंधेरे में वो अपना गलत कार्य आसानी से कर सकें.’ रवि नंदी ने लिखा, ‘जो ईमानदारी से काम करेगा, उसे यही पुरस्‍कार मिलेगा. सबसे सेटिंग करो तब टिक सकते हो.’

शिशिर लकड़ा ने लिखा, ‘एक को बदलने के लिए 25 तबादला, ताकि उंगली न उठे. इस बार भ्रष्टाचारी सरकार.’ रोशन मिश्रा ने लिखा, ‘ हम भोर सिंह यादव को दुबारा रांची में देखना चाहते हैं.’ महेश कुमार ने लिखा, ‘रघुवर सरकार कालाबाजारी को सुरक्षा प्रदान करती है.’ अखिलेश कुमार साईं ने लिखा, ‘जब कोई ऑफिसर ईमानदारी से काम करता है तब सरकार का हाथी वाइब्रेट कर उड़ने लगता है… इस सरकार को आंख मूंद कर पार्टी की एजेंडा पर काम करने वाले ऑफिसर चाहिए…’

ये भी पढ़ें… छापेमारी, कार्रवाई और अपने काम पर खुलकर बोले SDO भोर सिंह, देखें VIDEO

तापास खावस ने लिखा, ‘भ्रष्टाचार से लड़ने का झूठा दिखावा करनेवाला सरकार, आखिर वही किया जिसका अंदेशा था.’ अभिषेक सिन्‍हा की प्रतिक्रिया थी, ‘बीजेपी और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं’ रोशन मुण्‍डा ने लिखा, ‘इस अप्रत्याशित कार्य के लिए वर्तमान सरकार को 2019 में इनाम दूंगा.’ आरिफ रोनसन ने लिखा, ‘सब नगर विकास मंत्री सीपी सिंह का किया हुआ है.’ इसके अलावे भी सैकड़ों प्रतिक्रियाएं आयी हैं.