सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाया, तो होगी सख्त कार्रवाई

रांची: सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाया तो खैर नहीं. एसडीओ भोर सिंह यादव ने इस तरह के पोस्ट करनेवालों को सख्त चेतावनी दी है. सदर अनुमंडल में अगले आदेश तक के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है.... इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. एसडीओ ने कहा है कि वाट्सएप ग्रुप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2017 7:09 AM
रांची: सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाया तो खैर नहीं. एसडीओ भोर सिंह यादव ने इस तरह के पोस्ट करनेवालों को सख्त चेतावनी दी है. सदर अनुमंडल में अगले आदेश तक के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है.

इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. एसडीओ ने कहा है कि वाट्सएप ग्रुप के किसी सदस्य द्वारा गलत बयानी, बिना पुष्टि के समाचार जो अफवाह बन जाये जैसे पोस्ट न डालें. पोस्ट किये जाने पर ग्रुप एडमिन तत्काल उसका खंडन कर ग्रुप से उस सदस्य को निकाल दें.

अन्यथा पोस्ट करनेवाले व्यक्ति के साथ-साथ ग्रुप एडमिन भी दोषी माने जायेंगे. एसडीओ ने कहा है कि प्राय: देखा जा रहा है सोशल मीडिया पर समाचार के नाम पर बने ग्रुप व अन्य नाम से बने ग्रुप पर कभी-कभी ऐसे समाचार या तथ्य पाेस्ट किए जा रहे हैं, जिसकी सत्यता प्रमाणित नहीं है. कई तथ्य बिना पुष्टि के सीधे तौर पर कट-पेस्ट और फॉरवर्ड किये जा रहे हैं. इससे सांंप्रदायिक सदभाव के बिगड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.