सर्पदंश से 10 वर्षीया बच्ची की मौत

विजय कुमार महतो की बेटी संध्या कुमारी (10) की गुरुवार को सर्पदंश से मौत हो गयी.

By JITENDRA RANA | October 23, 2025 7:35 PM

पिपरवार. खलारी थाना क्षेत्र के राय स्टेशन के निकट 22 कॉलोनी निवासी विजय कुमार महतो की बेटी संध्या कुमारी (10) की गुरुवार को सर्पदंश से मौत हो गयी. इस संबंध में परिजनो ने बताया कि वह गाय चरा कर दोपहर 12 बजे घर लौटी थी. घर आ कर वह सो गयी. शाम होने पर भी जब वह नहीं जगी, तो उसे बचरा अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत के बाद उसकी मां और अन्य परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनो ने बताया कि उसके पैर की अंगुली में सर्पदंश के निशान थे. वह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पुरानी राय में चौथी कक्षा की छात्रा थी. उसके पिता निजी पेलोडर ऑपरेटर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है