Ranchi News : 12 वाहनों पर 1.55 लाख रुपये का जुर्माना

जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में ओरमांझी एवं मेसरा क्षेत्र में 113 वाहनों की जांच

By SUNIL PRASAD | April 27, 2025 12:54 AM

रांची. जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार के नेतृत्व में ओरमांझी एवं मेसरा क्षेत्र में लगभग 113 वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान टैक्स, फिटनेस, इंश्याेरेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, ओवरलोड आदि की जांच की गयी. कागजात पूरा नहीं रहने पर 12 वाहनों पर 1,55,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया.

चोरी की बाइक पर घूम रहा था, गिरफ्तार

रांची. कोतवाली थाना की पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार 19 वर्षीय अकबर रजा को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस ने उसके पास से चोरी की एक बाइक और निशानदेही पर एक दूसरी बाइक बरामद की. मामले में दो अन्य आरोपी इरशाद आलम और बाबू का नाम सामने आया है. इनकी तलाश में छापेमारी जारी है. पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात बड़ा तालाब के किनारे जांच के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखे. लेकिन एक युवक बाइक से उतरकर भाग निकला, जबकि अकबर रजा पकड़ा गया है. उसने पूछताछ में बताया है कि बाइक की चोरी इरशाद और बाबू के सहयोग से की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है