..दादी सास के तीनकर्म में जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत,

रामगढ़-बोकारो मार्ग के पानशाला लारी के समीप रविवार शाम सड़क दुर्घटना में राजकुमार महतो (28 वर्ष) पिता स्व धुनेश्वर महतो घायल हो गया.

By VIKASH NATH | November 10, 2025 9:09 PM

चितरपुर. रामगढ़-बोकारो मार्ग के पानशाला लारी के समीप रविवार शाम सड़क दुर्घटना में राजकुमार महतो (28 वर्ष) पिता स्व धुनेश्वर महतो घायल हो गया. घायल को सदर अस्पताल रामगढ़ में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों और आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार सुबह लगभग 4:45 बजे शव को बुध बाजार लारी के समीप सड़क में रख कर सड़क को जाम कर दिया. जिससे रामगढ़ – बोकारो मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वाहनों में बैठे यात्री घंटों परेशान और बेहाल रहे. घटना की सूचना मिलने पर रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय सदलबल, रामगढ़ अंचल के प्रधान लिपिक माशूक अली पहुंचे और बारलोंग मुखिया रेखा देवी, झामुमो नेता विनय मुन्ना सहित कई गणमान्य लोगों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. अधिकारियों ने सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के परिजनों को लाभ दिलाने का लिखित आश्वासन दिया. तत्पश्चात लगभग चार घंटे के बाद लगभग 8:45 में सड़क जाम खुला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दादी सास के तीनकर्म में जा रहा था युवक, हो गयी मौत

बताया जाता है कि बुधवाबाजार लारी निवासी राजकुमार महतो की शादी पिछले वर्ष गोला प्रखंड के सुथरपुर गांव में हुई थी. इसकी पत्नी और एक छह माह की बेटी है. राजकुमार अपने दादी सास के तीनकर्म में शामिल होने के लिए रविवार शाम को बाइक से सुथरपुर गांव जा रहा था. इस बीच विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने इसे धक्का मार दिया. जिससे यह घटना हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है