लाभुकों को योजनाओं से जोड़ने का निर्देश

लाभुकों को योजनाओं से जोड़ने का निर्देश

By SAROJ TIWARY | August 29, 2025 11:04 PM

रामगढ़. कर्मयोगी अभियान के तहत जिले में शुक्रवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने किया. आदि कर्मयोगी अभियान के तहत रामगढ़ जिले में आदिवासी बहुल 92 गांवों का चयन किया गया है. इनमें पतरातू प्रखंड के 63, गोला प्रखंड के 15, मांडू प्रखंड के दस, रामगढ़ प्रखंड के तीन व चितरपुर प्रखंड के एक गांव शामिल हैं. इस अभियान के तहत अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, मोबाइल कनेक्टिविटी, मोबाइल मेडिकल यूनिट्स, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना अंतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शन, आधार कार्ड निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, समग्र शिक्षा अभियान के तहत छात्रावास व क्लास रूम का निर्माण, स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स व ट्राइबल मार्केटिंग सेंटर्स की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. लाभुकों को कृषि, पशुपालन व मत्स्य पालन से जोड़ने सहित 25 से अधिक योजनाओं से जोड़ा जायेगा. डीडीसी ने जिला स्तरीय समिति को इन योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है