डीडीसी ने लोगों को योजनाओं की दी जानकारी
डीडीसी ने लोगों को योजनाओं की दी जानकारी
बरकाकाना. दुर्गी पंचायत भवन में शनिवार को सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर में डीडीसी आशीष अग्रवाल, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, मुखिया मोकीम आलम, पंसस फरीद अंसारी, पंचायत सेवक शहजाद आलम उपस्थित थे. डीडीसी आशीष अग्रवाल ने कहा कि पंचायत स्तर पर शिविर के आयोजन का उद्देश्य राज्य सरकार की सेवाओं को आम जनता तक आसानी से पहुंचाना है. उन्होंने लोगों से शिविर में भाग लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. लोगों ने विभिन्न सेवा काउंटर में जाकर योजनाओं की जानकारी ली. मुखिया मोकीम आलम ने कहा कि पंचायत में शिविर लगने से जरूरतमंद लोगों को सरकार की योजना का लाभ लेने में सुविधा हो रही है. शिविर में आवेदन लेने के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाये गये थे. शिविर को सफल बनाने में ब्लॉक पदाधिकारी, टेक्नीशियन, सेविका, सहायिका ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
