योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने का प्रयास
योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने का प्रयास
चितरपुर. चितरपुर प्रखंड के चितरपुर दक्षिणी एवं पश्चिमी पंचायत भवन में शनिवार को आपके अधिकार – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन चितरपुर सीओ दीपक मिंज, जिला परिषद सदस्य सहला परवीन, बीस सूत्री अध्यक्ष जकाउल्लाह खान, उप प्रमुख अरशद उल्लाह, मुखिया रेहाना प्रवीण, मुखिया तरन्नुम परवीन, उप मुखिया एहसान उल्लाह, पंसस संजीदा परवीन, लक्ष्मण महतो ने किया. सीओ ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों और जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. कार्यक्रम में ग्रामीणों की कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया. मौके पर बीपीओ नितिन कुमार, कृषि पदाधिकारी चित्रा सिंह मुंडा, शत्रुंजय करमाली, जिम्मी माल्टो, रवि कुमार, राजेंद्र बैठा, कुमार विवेक, मो इरशाद, अमिताभ गौरव, कुमारी खुशबू, जाहिद अहमद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
