लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिले : आयुक्त
लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिले : आयुक्त
:::समाज कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा रामगढ़. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार की अध्यक्षता में हजारीबाग में शुक्रवार को समाज कल्याण एवं कल्याण विभाग की प्रमंडलीय समीक्षा बैठक हुई. बैठक में रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो व धनबाद जिले के अधिकारी उपस्थित थे. आयुक्त ने कहा कि लाभुकों को समय के अनुसार विभागीय योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए. कोई भी लाभुक सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहे, इसके लिए अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग और जवाबदेही सुनिश्चित करनी होगी. बैठक में रामगढ़ जिले के समाज कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. इसमें आंगनबाड़ी केंद्र भवनों की स्थिति, सेविकाओं-सहायिकाओं के मानदेय भुगतान, शौचालय व पेयजल सुविधा, एलपीजी कनेक्शन व रिक्तियों पर चर्चा की गयी. कल्याण विभाग की योजनाओं के अंतर्गत रामगढ़ जिले में वन अधिकार पट्टा वितरण, कब्रिस्तान व सरना-मसना-जाहेर थान घेराबंदी, आदिवासी कला केंद्र निर्माण कार्यों की स्थिति पर भी समीक्षा की गयी. छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, रोजगार सृजन योजना व पशुधन विकास योजना की प्रगति पर विशेष जोर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
