सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें : ममता देवी

सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें : ममता देवी

By SAROJ TIWARY | November 23, 2025 10:50 PM

गोला. गोला प्रखंड के हेसापोड़ा मगनपुर व हुप्पू पंचायत सचिवालय में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत रविवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी आवश्यक सेवा जमीन तक पहुंचे. शिविर में जॉब कार्ड, जाति, आय, निवास प्रमाणपत्र, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, दाखिल–खारिज, वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन समेत कई लोक-कल्याणकारी सेवाओं से जुड़े आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. शिविर में पंचायत के बीडीओ सुधा वर्मा, सीओ सीताराम महतो, मुखिया प्यारेलाल महतो, नुरुल्लाह अंसारी, गीतांजलि कुमारी तिर्की मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है