आंबेडकर स्थल में योग शिविर का उद्घाटन

आंबेडकर स्थल में योग शिविर का उद्घाटन

By SAROJ TIWARY | September 10, 2025 11:38 PM

भदानीनगर. आंबेडकर स्थल भुरकुंडा में बुधवार से पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि राजद नेता गिरधारी गोप ने किया. श्री गोप ने योग को बेहतर स्वास्थ्य का सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से लोगों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. प्रशिक्षक कंचन दास ने बताया कि योग शिविर का समापन 14 सितंबर को होगा. लोगों को योग कला से जोड़ना शिविर का उद्देश्य है. शिविर में आस्था सिंह के द्वारा योग सिखाया जायेगा. मौके पर स्मृति मुंडा, चित्रलेखा खुशी, भूमि, सुमन, सोनाली, स्वीटी, विकास, रेयांश, शिवांश, अनीश के अलावा कमलनाथ सिंह, रंजीत कुमार, राजेश मुंडा, सूरज कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है