विश्व अब हमारे पूर्वजों की योग ताकत को समझने लगा है : राफिया

विश्व अब हमारे पूर्वजों की योग ताकत को समझने लगा है : राफिया

By SAROJ TIWARY | August 24, 2025 11:19 PM

::योग से हमारी कार्य क्षमता में वृद्धि होती है : उर्मिला सिंह रामगढ़. रामगढ़ डिस्ट्रिक योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन श्रीगुरुनानक स्कूल के ऑडिटोरियम में किया गया. प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि योग वियोंड रिलीजन की संस्थापक राफिया नाज, एसोसिएशन की संरक्षक सह पूर्व डीएवी प्राचार्या उर्मिला सिंह, संरक्षक विजय मेवाड़, डॉ आदिल, गुरुद्वारा प्रधान परमदीप सिंह कालरा, क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरुण कुमार राय, आरसीए के विनय कुमार, अखिलेश सिंह, संजय सोनकर, सुशांत पांडेय व शिक्षक शेखर कुमार व गौतम कुमार ने की. मुख्य अतिथि राफिया नाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग को नयी दिशा दे रहे हैं. विश्व अब हमारे पूर्वजों की योग ताकत को समझने लगा है. झारखंड के लोग अपनी परंपरा के साथ योगासन स्पोर्ट्स में आगे बढ़ रहे हैं. संरक्षक उर्मिला सिंह ने कहा कि योग को जीवन में अपनाने के साथ दिनचर्या में शामिल करने की जरूरत है. योग से हमारी कार्य क्षमता में वृद्धि होती है. प्रतिस्पर्धा के युग में बच्चों को बेहतर करने और प्रतिभा बढ़ाने के लिए योग करना चाहिए. अतिथियों ने एसोसिएशन के इस आयोजन की सराहना की. इस आयोजन में रामगढ़ स्पंज, आनंदिता स्पंज आयरन, बीएफसीएल व कोलकाता कारबाइड ने भी सहयोग किया. मौके पर सर्वेश सिंह, जन्मेजय प्रताप, राजू अग्रवाल, संजय शुक्ला, बिनोद मिश्रा, उमेश प्रताप, प्रदीप कुमार, मो दानिश, धर्मवीर अग्रवाल, पीपीएस राठौर ने अतिथियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में रांची के निर्णायक राहुल रंजन, अजय कुमार महतो, पूजा सिंह, प्रदीप कुमार साहू, ऋषि रंजन, विभा रानी, मधु प्रधान, शत्रुघ्न कुमार ने जूनियर व सीनियर ग्रुप के प्रतिभाओं का चयन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है