आज रामगढ़ पहुंचेगी शहीदी जागृति यात्रा, होगा स्वागत
आज रामगढ़ पहुंचेगी शहीदी जागृति यात्रा, होगा स्वागत
रामगढ़. श्री गुरु तेगबहादुर साहिब के 350 वें शहादत दिवस को समर्पित शहीदी जागृति यात्रा 28 अगस्त को लगभग 11 बजे रामगढ़ पहुंचेगी. शहीदी जागृति यात्रा के स्वागत के लिए सिख समुदाय के लोग मौजूद रहेंगे. यात्रा का रामगढ़ में स्वागत होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब के प्रधान परमदीप सिंह कालरा ने बताया कि यात्रा रांची होते हुए रामगढ़ पहुंच रही है. यात्रा रामगढ़ की बिजुलिया स्थित स्व गुरदित सिंह जोली व भूपेंद्र सिंह जॉली के यहां पहुंचेगी. यहां से लोग कीर्तन करते हुए सुभाष चौक तक पहुंचेंगे. सुभाष चौक के सामने माता विघ्नेश्वरी मंदिर के बगल में सभी का स्वागत होगा. यहां सिख संगत सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर एवं तीन शहीद सिख भाई मती दास, भाई सती दास, भाई दयाल के 350 वें शहीदी शताब्दी को समर्पित शहीदी जागृति यात्रा का दर्शन करेगा. इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए चाय -नाश्ते का प्रबंध किया गया है. रामगढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सभी को इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है. यहां से यात्रा हजारीबाग के लिए रवाना होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
