गिद्दी सी में मजदूरों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी

बकाया मजदूरी की मांग को लेकर रोड सेल संचालन समिति ने गिद्दी सी में सोमवार को दूसरे दिन भी आंदोलन जारी रखा

By VIKASH NATH | August 11, 2025 8:31 PM

गिद्दी. बकाया मजदूरी की मांग को लेकर रोड सेल संचालन समिति ने गिद्दी सी में सोमवार को दूसरे दिन भी आंदोलन जारी रखा. समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि मजदूरों का मजदूरी लंबे समय से लिफ्टरों के पास बकाया है. वह देने में टालमटोल कर रहे हैं और उनकी नीयत भी ठीक नहीं है. उनके उदासीन रवैये को देखते हुए यह आंदोलन किया जा रहा है. समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक मजदूरों को बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. लोकल सेल के मजदूर एकजुट है और लंबे आंदोलन के लिए तैयार है. आंदोलन में राजेश महतो, नेमन यादव, कृष्णा महतो, दिलीप राम, चोला राम, रिझु महतो, इसाक अंसारी, जगरनाथ तुरी, इस्लाम अली, उमन महतो, लोकनाथ राम, राकेश कुमार, कुमेश्वर महतो, संदीप हांसदा, मेहीलाल हांसदा, सलीम अंसारी, चंद्रशेखर महतो, पन्नालाल महतो शामिल है.

बकाया मजदूरी की मांग को लेकर रैलीगढ़ा में मजदूरों का बेमियादी आंदोलन जारी

गिद्दी. बकाया मजदूरी की मांग को लेकर रैलीगढ़ा कांटाघर के पास लोकल सेल के मजदूरों का आंदोलन नौंवे दिन सोमवार को भी जारी रहा. मजदूरों ने कहा कि लोकल सेल के 248 दंगल से हजारों मजदूर जुड़े हुए हैं. पिछले चार माह से लिफ्टर ने मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया है. इससे मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मजदूरों ने कहा कि जब तक बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं होगा, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन में राजेंद्र गोप, सुंदरलाल बेदिया, शाहिद अंसारी, हरखु बेदिया, बहादूर बेदिया, जैनुल अंसारी, युनूस अंसारी, हकीम अंसारी, दिनेश गंझु, आजाद अंसारी, कैलाश महतो, जगदीश महतो, जगमोहन महतो, जगदीश राम, अमृत राणा, मुकेश राम, किशुन बेदिया, मंझला मांझी, शिवदयाल बेदिया, सोमर महली, गोदन महतो, सोहनलाल हांसदा शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है