चितरपुर : शरारती तत्वों ने तोड़ा विद्यालय का रनिंग वाटर पाइप
चितरपुर : शरारती तत्वों ने तोड़ा विद्यालय का रनिंग वाटर पाइप
चितरपुर. चितरपुर के राजकीय बुनियादी विद्यालय में बुधवार की रात शरारती तत्वों ने विद्यालय परिसर में लगी जलमीनार के रनिंग वाटर पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे पानी के लिए यहां परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार, विद्यालय के किचेन शेड के समीप लगे पाइप को आठ अक्तूबर की रात में नुकसान पहुंचाया गया. इसके कारण विद्यालय में मध्याह्न भोजन तैयार करने में परेशानी हो रही है. बच्चों को पीने के पानी और शौचालय उपयोग में भी परेशानी हो रही है. प्रधानाध्यापक चंद्रदेव साव ने रजरप्पा थाना में आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर में बार-बार इस प्रकार की घटनाएं घट रही हैं. इससे बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा दोनों प्रभावित हो रही है. स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से असामाजिक तत्वों की पहचान कर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है. उधर, घटना की सूचना मिलने पर रजरप्पा पुलिस ने विद्यालय पहुंच कर मामले की जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
