.बलसगरा में वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू, चार टीमें सेफा में पहुंची
सिदो कान्हू युवा खेल क्लब के तत्वावधान में बुधवार को किसान मजदूर उच्च विद्यालय बलसगरा के प्रांगण में चैनपुर क्लस्टर स्तरीय अंतर विद्यालय प्रतिभा खोज वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
By VIKASH NATH |
March 26, 2025 6:00 PM
फोटो 26गिद्दी3-उदघाटन करते मुखिया
...
गिद्दी(हजारीबाग). सिदो कान्हू युवा खेल क्लब के तत्वावधान में बुधवार को किसान मजदूर उच्च विद्यालय बलसगरा के प्रांगण में चैनपुर क्लस्टर स्तरीय अंतर विद्यालय प्रतिभा खोज वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुखिया सुदर्शन भुइयां ने किया. प्रतियोगिता में चैनपुर कलस्टर के आठ विद्यालयों के आठवीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में आदर्श बिरसा उच्च विद्यालय चैनपुर, उत्क्रमित प्लस-टू उच्च विद्यालय भुरकुंडा, एएनसी पब्लिक स्कूल बलसगरा, राजकीय मध्य विद्यालय बलसगरा की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बनायी है. प्रतियोगिता का सेमीफाइनल व फाइनल मैच गुरवार को खेला जायेगा. प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य गिरधारी महतो, शिक्षक सुरेंद्र कुमार, सिदो कान्हू युवा क्लब के अध्यक्ष दीपेंद्र कुमार महतो, ओमप्रकाश महतो, बालेश्वर पटेल, प्रदीप कुमार, ब्रह्मदेव महतो, उमेश महतो, रामदेव महतो, नागेश्वर प्रजापति, कुमारी पुष्पा देवी, सिद्धेश्वर कुमार महतो, विष्णु महतो सहित कई शिक्षकों का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है