ग्रामीणों ने पाइपलाइन बिछाने का किया विरोध
गोला प्रखंड क्षेत्र के स्थित आईपीएल प्लांट द्वारा टोनागातू गांव में पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा था
फोटो फाइल : 26 चितरपुर सी – विरोध करते ग्रामीण गोला . गोला प्रखंड क्षेत्र के स्थित आईपीएल प्लांट द्वारा टोनागातू गांव में पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा था. जिसका विरोध स्थानीय ग्रामीणों ने किया. इस दौरान ग्रामीण और पदाधिकारियों के साथ तीखी नोंक झोंक भी हुई. ग्रामीणों ने बताया कि जिस जमीन से होकर पाइपलाइन बिछाया जा रहा है. उस जमीन पर श्मशान घाट जाने का रास्ता है. पाइपलाइन बिछाने से आने वाले दिनों में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. साथ ही ग्रामीणों ने प्लांट द्वारा उक्त जमीन को हड़पने की संभावना व्यक्त की. जानकारी के अनुसार प्लांट द्वारा भैरवा जलाशय से पाइपलाइन के माध्यम से आईपीएल प्लांट में पानी ले जाने के लिए पाइपलाइन बिछाया जा रहा था. हालांकि ग्रामीणों के विरोध के बाद प्लांट द्वारा गोला सीओ एवं गोला पुलिस को बुलाया गया था. लेकिन ग्रामीणों के विरोध के आगे पदाधिकारियों की नहीं चली. इस संबंध में जेएलकेएम केंद्रीय महामंत्री संतोष महतो ने बताया कि ग्रामीणों को डरा- धमकाकर आईपीएल प्लांट द्वारा पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा था. जिसका विरोध किया गया. उन्होंने आईपीएल प्रबंधन एवं स्थानीय ग्रामीण एवं जेएलकेएम प्रतिनिधि के साथ त्रिपक्षीय वार्ता करने की अपील मांग को रखा गया. ताकि मामले का निपटारा किया जा सके. इस संबंध में सीओ समरेश प्रसाद भंडारी ने बताया कि पाइपलाइन जिस जमीन से होकर गुजर रहा है. वह सरकारी जमीन है. लेकिन ग्रामीणों का रोजी-रोजगार सहित कुछ अन्य मांगे हैं. इसे लेकर एक-दो दिनों के अंदर में बैठक कर समाधान निकाल लिया जायेगा. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
