राज्यपाल से रामगढ़ कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनाने की मांग

राज्यपाल से रामगढ़ कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनाने की मांग

By SAROJ TIWARY | September 3, 2025 11:12 PM

रामगढ़. पीएचडी रिसर्च स्कॉलर ओम प्रकाश महतो के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के राज्यपाल से मुलाकात की. राज्यपाल से रामगढ़ कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनाने की मांग की. ओमप्रकाश महतो ने बताया कि रामगढ़ जिला का एक मात्र सरकारी कॉलेज (अंगीभूत) रामगढ़ कॉलेज है. इसकी स्थापना 1963 में हुई थी. वर्तमान में इस कॉलेज में लगभग पांच हजार विद्यार्थी पढ़ते हैं. यह कॉलेज यूनिवर्सिटी बनने की सभी अर्हता पूरा करता है. इसके बाद भी यूनिवर्सिटी बनाने की दिशा में पहल नहीं की जा रही है. बताया जाता है कि रामगढ़ कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनाने के लिए राज्य सरकार ने डीपीआर तैयार कर लिया है. उन्होंने अविलंब अन्य संवैधानिक प्रक्रिया पूरी कर रामगढ़ कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनाने की मांग की है. मुर्रामकला के जंगल को जैव – विविधता पार्क बनाने की मांग की. रामगढ़ शहर के समीप मुर्रामकला का जंगल 979.86 एकड़ में फैला है. राज्यपाल ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में अनिकेत ओहदार, वशिष्ठ राज, हरिशंकर महतो, सचिन कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है