शावेल मशीन को टक्कर मारने पर डंपर ऑपरेटर सस्पेंड, विरोध में उत्पादन ठप

शावेल मशीन को टक्कर मारने पर डंपर ऑपरेटर सस्पेंड, विरोध में उत्पादन ठप

By SAROJ TIWARY | August 13, 2025 10:16 PM

चितरपुर. सीसीएल रजरप्पा परियोजना के सेक्शन-2 न्यू फेस में बुधवार को कोयला उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया. प्रबंधन द्वारा शावेल मशीन को टक्कर मारने के आरोप में डंपर ऑपरेटर गुलजार अंसारी को चार्जशीट कम सस्पेंड करने के बाद द्वितीय पाली के सभी डंपर ऑपरेटरों ने काम बंद कर दिया. इससे परियोजना को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है. मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम असुरक्षित लोडिंग के दौरान गुलजार अंसारी द्वारा संचालित डंपर लोडिंग लेते समय शावेल मशीन से टकरा गयी. घटना के समय माइनिंग सरदार ने रुकने का इशारा भी किया था, लेकिन ऑपरेटर उसे समझ नहीं पाये और डंपर मशीन से टकरा गया. मशीन को काफी क्षति हुई है. इस मामले की सूचना प्रबंधन को दी गयी. इसके बाद ऑपरेटर पर तत्काल कार्रवाई की गयी. विरोध कर रहे ऑपरेटरों ने सस्पेंड आदेश वापस लेने की मांग की है. उनका कहना है कि जब तक आदेश वापस नहीं होगा, तब तक उत्पादन बाधित रहेगा. तीसरी पाली का कार्य भी रोका जायेगा. घटना पर मैनेजर श्रवण कुमार ने कहा कि मशीन को नुकसान पहुंचने के कारण कार्रवाई की गयी है, लेकिन किसी के साथ अन्याय नहीं होगा. जांच के बाद ही आगे का निर्णय लिया जायेगा. देर शाम तक रजरप्पा जीएम कल्याणजी प्रसाद और ऑपरेटरों के बीच वार्ता जारी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है