:::जिलास्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट की तैयारी पर विमर्श
:::जिलास्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट की तैयारी पर विमर्श
रामगढ़. सर्किट हाउस रामगढ़ में जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर शनिवार को समीक्षा बैठक हुई. प्रतियोगिता सांसद खेल महोत्सव के तहत रामगढ़ में होगी. सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को बड़े मंच तक पहुंचाना है. जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि विभागीय स्तर से हर संभव व्यवस्था उपलब्ध कराया जायेगा. बैठक में रामगढ़ जिला कबड्डी एसोसिएशन, जिला खेल कार्यालय व विभिन्न प्रखंडों के खेल प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर कई निर्णय लिये गये. प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में आयोजित किया जायेगा. बैठक में जिला कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन सीडी सिंह, कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष सहदेव मांझी, मिथिलेश कुमार, शेखर कुमार, सूरज कुमार, महावीर महतो, विनीत यादव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
