खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है : विनोद किस्कू

खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है : विनोद किस्कू

By SAROJ TIWARY | November 23, 2025 10:47 PM

बोंगई में शहीद सोबरन सोरेन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न दुलमी. दुलमी प्रखंड के बोंगई मैदान में रविवार को शहीद सोबरन सोरेन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला उत्साहपूर्ण माहौल में खेला गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सह संयोजक मंडली के नेता विनोद किस्कू तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व सचिव विनोद महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया. श्री किस्कू ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है. उन्होंने खिलाड़ियों को सलाह दी कि वे खेल भावना और भाईचारे के साथ मैदान में उतरे तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दें. खेल को अनुशासन और एकजुटता का प्रतीक बताते हुए उन्होंने युवाओं से नियमित रूप से खेल गतिविधियों में भाग लेने की अपील की. फाइनल मैच मोटा और मिर्चा टोला के बीच खेला गया. मिर्चा टोला की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में आठ -सात से जीत हासिल कर शील्ड पर कब्जा जमाया. मुख्य अतिथि ने विजेता और उप-विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया. सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को भी प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार प्रदान किया गया. टूर्नामेंट को सफल बनाने में अजय भोगता, कृष्णा मुंडा, बुद्धदेव मुंडा, पियारी मुंडा, भोला गांझू, विजय मुंडा, कलाम अंसारी, राजदीप मुंडा का योगदान सराहनीय रहा. मैदान में महेंद्र महली, तनवीर आलम, निशार अंसारी, सहदेव मुंडा, सुमित मुंडा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है