भारत मजबूत देश के रूप में उभर रहा है : विधायक

भारत मजबूत देश के रूप में उभर रहा है : विधायक

By SAROJ TIWARY | August 16, 2025 11:51 PM

गिद्दी. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर किसान मजदूर इंटर महाविद्यालय गिद्दी सी में मांडू विधायक निर्मल महतो ने झंडोत्तोलन किया. मांडू विधायक निर्मल महतो ने कहा कि नया भारत आज विश्व के पटल पर आर्थिक दृष्टिकोण से चौथा स्थान हासिल किया है. हम सभी के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को आगे आकर इसका स्वागत करना चाहिए. उन्होंने महाविद्यालय के विकास की बात दुहरायी. सचिव बैजनाथ मिस्त्री ने छात्र-छात्राओं से मोबाइल की लत से दूर रहने और पढ़ाई पर फोकस करने की बात कही. प्राचार्य डॉ डालेश कुमार चौधरी, लछु पाहन, शिक्षाविद कार्तिक चौधरी, शहीद अंसारी, सतीश सिंह, दिनेश कुमार, लखनलाल चौधरी ने भी अपनी-अपनी बातें रखी. संचालन प्रो जया भारती व धन्यवाद ज्ञापन प्रो अश्विनी कुमार पासवान ने किया. इस अवसर पर प्रो शारदा चौधरी, चंदन झा, अरुण कुमार रजक, युगल महतो, परमेश्वर गंझु, संगीता कुमारी, पिंकी कुमारी, उमेश महतो, गोपाल राम, भुवनेश्वर महतो, जयकिशोर महतो, कृपाशरण, अर्जुन, प्रकाश उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है