..धान में आग लगा दिये जाने पर को लेकर भुक्तभोगी ने थाना में दिया आवेदन
खेत में रखे धान के बीड़ा को आग लगा दिये जाने को लेकर पटरंगी निवासी बसंत साव ने मांडू थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
फोटो फाइल संख्या 17 कुजू ए: जलता धान बलसगरा. खेत में रखे धान के बीड़ा को आग लगा दिये जाने को लेकर पटरंगी निवासी बसंत साव ने मांडू थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. जिसमें उन्होंने गांव के ही बद्री साव (पिता रामेश्वर साव) पर धान में आग लगा दिये जाने का आरोप लगाया है. इस आगजनी में बसंत साव का लगभग 20 क्विंटल धान तथा जानवरों का आहार पुआल जलकर पूरी तरह से खाक हो गया. इधर मामले को लेकर बसंत साव के द्वारा मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार को दूरभाष पर इसकी जानकारी दी. साथ ही थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचकर जांच किया. दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही. आवेदन में कहा गया है कि जिस समय बद्री साव के द्वारा यह आगजनी की गई थी उसके ठीक कुछ मिनट बाद आरोपी का बड़ा पुत्र राजेंद्र कुमार उस जलते हुए धान को देखते हुए वहां से पार हो गया. इससे ऐसा लगता है कि इस घटना में आरोपी के बड़े पुत्र की भी संलिप्तता है. वहीं मेरी पत्नी उर्मिला देवी ने बद्री साव से आग लगाने का कारण पूछा तो उसने लोहा के हथियार से उसपर जान लेवा हमले का प्रयास किया. परन्तु वह किसी तरह से अपनी जान बचाते हुए बद्री साव से लोहे का हथियार छीन लिया. बसंत साव थाना प्रभारी से दोषी पर कार्रवाई करते हुए उचित मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
