पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा : उदय

रेलवे के विभिन्न डिपो में ब्लैक डे मनाया गया

By VIKASH NATH | April 1, 2025 8:15 PM

बरकाकाना. एनएमओपीएस व फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के आह्वान पर इस्ट सेंट्रल इंपालाइज यूनियन के तत्वावधान में एनपीएस व यूपीएस के विरोध में रेलवे के विभिन्न डिपो में ब्लैक डे मनाया गया. फ्रंट अगेंस्ट एनपीइन रेलवे के जोनल संयोजक सह इंपालाइज यूनियन के सहायक महासचिव उदय महतो ने बताया कि वर्तमान सरकार ने एनपीएस में एक संसोधन कर एकीकृत पेंशन प्रणाली लायी है, जो एक अप्रैल से पूरे देश भर के कर्मचारियों पर लागू किया जायेगा. इसके लिये सरकार द्वारा विकल्प का फॉर्म भरवा रही है. श्री महतो ने बताया कि यह व्यवस्था एनपीएस से भी बुरी है. इसमें दस प्रतिशत की कटौती जारी है. जिसमें ग्रेच्यूटी का प्रावधान नहीं है. 60 वर्ष समय सीमा के बाद ही पेंशन की शुरुआत, आनुपातिक पेंशन की व्यवस्था आदि बहुत सारी खामियां है. जिससे कर्मचारियों में डर व्याप्त है. कर्मचारी को अपना भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है. संगठन द्वारा हू-ब-हू पुरानी पेंशन की मांग कर रहा है तथा इस मांग के पूरा होने तक संघर्ष करने को तैयार है. मौके पर शाखा सचिव डालेश्वर महतो, रवि रंजन, सुधीर रुंडा, सूरज कुमार, सपना मिश्रा, सूरज गुप्ता, श्रीकांत कुमार, अमित कुमार, आरके पासवान, केडी चौधरी, पिंटू कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है