अनुश्रवण टीम ने रैलीगढ़ा विद्यालय का किया निरीक्षण

अनुश्रवण टीम ने रैलीगढ़ा विद्यालय का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar | May 18, 2024 2:33 PM

गिद्दी (हजारीबाग). जिला स्तरीय अनुश्रवण टीम के सदस्यों ने शुक्रवार को अनुग्रह नारायण सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय, रैलीगढ़ा का निरीक्षण किया. निरीक्षण दल में शामिल झारखंड शिक्षा परियोजना के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी संजय तिवारी, प्रकाश कुमार, शिवकुमार प्रसाद ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार से प्रोजेक्ट इंपैक्ट व प्रयास कार्यक्रम के तहत चलायी जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली. टीम के सदस्यों ने कक्षाओं में जाकर बच्चों से बातचीत की और कई सवाल किये. बच्चों ने उन्हें जवाब दिया. बच्चों के जवाब से टीम संतुष्ट दिखी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के बीच आपसी सामंजस्य तथा विद्यालय में चल रही विभिन्न गतिविधियों की प्रगति को देख कर टीम ने संतोष जताया. इस दौरान शिक्षक कंचन कुमार, एमएम तिवारी, ललन शर्मा, दिवाकरकांत त्रिवेदी, महावीर महतो, दिलनवाज अहमद, रितेश कुमार, नवीन कुमार, सोनू कुमार मिश्रा, सिकंदर प्रसाद साहू, हेमंत कुमार, इमरान खातुन, विशंभर पांडेय, सुभाष कुमार, विशाल श्रीवास्तव, प्रिंस कुमार, कृष्णा कुमार, डेजी कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version