तीज पर्व की रौनक : महिलाओं ने रखा व्रत, मंदिरों में उमड़ी भीड़

तीज पर्व की रौनक : महिलाओं ने रखा व्रत, मंदिरों में उमड़ी भीड़

By SAROJ TIWARY | August 26, 2025 11:54 PM

रामगढ़. रामगढ़ शहर व आसपास के इलाकों में हरितालिका तीज व्रत परंपरागत विधि -विधान के साथ मनाया गया. महिलाओं ने नये परिधान पहने हाथों में मेहंदी लगायी. अपने-अपने नजदीकी मंदिरों में पहुंचीं. हरितालिका तीज का पर्व रामगढ़ जिले में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर महिलाओं ने अखंड सौभाग्य की कामना और अविवाहित युवतियों ने मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए श्रद्धा भाव से निर्जला व्रत रखा. सुबह से ही महिलाएं पारंपरिक परिधान पहन कर मंदिरों में पहुंचीं और भगवान शिव-पार्वती की पूजा की. शहर के दुर्गा बाड़ी मंदिर, वैष्णो मंदिर, किला मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. महिलाओं ने पूरे दिन निर्जल रह कर व्रत किया. शाम में भगवान शंकर-पार्वती को फल, फूल व बेलपत्र अर्पित कर पारंपरिक विधि-विधान से पूजा संपन्न की. पूजा के बाद महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाये. त्योहार को लेकर बाजारों में खूब रौनक रही. मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ उमड़ी. पूजा सामग्री के स्टॉल पर दिन भर चहल-पहल बनी रही. सुहागिनों ने चूड़ी, सिंदूर, मेहंदी व साड़ी की खरीदारी की. महिलाओं ने समूह बना कर गीत गाये और तीज की कथा का श्रवण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है