माता-पिता के बाद शिक्षक ही बच्चों के वास्तविक मार्गदर्शक : निदेशक

माता-पिता के बाद शिक्षक ही बच्चों के वास्तविक मार्गदर्शक : निदेशक

By SAROJ TIWARY | September 5, 2025 10:58 PM

चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मारंगमरचा स्थित एपेक्स पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संस्थापक बाबूराम महतो एवं निदेशक भागीरथ कुमार ने की. छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया. नृत्य, नाटक और कविताओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को आनंदमय बना दिया. निदेशक ने कहा कि शिक्षक ही वह व्यक्तित्व हैं, जो माता-पिता के बाद बच्चों के वास्तविक मार्गदर्शक बनते हैं. वह अपने छात्रों को सदैव आगे बढ़ते और सफलता प्राप्त करते देखना चाहते हैं. उपनिदेशक ने कहा कि आज की शिक्षा पद्धति में शिक्षक और छात्र के बीच आपसी विश्वास और आत्मीयता का होना आवश्यक है. विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से शिक्षकों को उपहार और प्रशस्ति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है