बीडीओ व ओपी प्रभारी ने छठ तालाब का किया निरीक्षण

बीडीओ व ओपी प्रभारी ने छठ तालाब का किया निरीक्षण

By SAROJ TIWARY | October 25, 2025 10:52 PM

कुजू. छठ महापर्व को लेकर कुजू बड़ा छठ तालाब का शनिवार को मांडू प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार मिश्रा एवं कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और प्रकाश की समुचित व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने संबंधित कर्मियों को सभी आवश्यक कार्य समय पर पूरा करने को कहा. तालाब किनारे बैरिकेडिंग, रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. ओपी प्रभारी ने पुलिस बल की तैनाती और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही. पदाधिकारियों ने कहा कि छठ पर्व श्रद्धा और आस्था का पर्व है. इसे शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है