एलपी ट्रक और पेट्रोल टैंकर में टक्कर, एक गंभीर
एलपी ट्रक और पेट्रोल टैंकर में टक्कर, एक गंभीर
…कोयला लदा हाइवा पलटा, बाल-बाल बचे चालक-खलासी चितरपुर. चितरपुर में शनिवार सुबह दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुईं. इसमें पेट्रोल टैंकर और एलपी ट्रक की टक्कर हुई, लेकिन बड़ा हादसा होने से टल गया. दूसरी घटना में बाजारटांड़ के समीप कोयला लदा हाइवा पलटने से लोग दहशत में आ गये. मिली जानकारी के अनुसार, पहली दुर्घटना चितरपुर काली चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समीप हुई. गोला से रामगढ़ की ओर जा रहा पेट्रोल लदा टैंकर (जेएच01-एफआर 2243) काली चौक के पास जैसे ही पहुंचा, वैसे ही विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे एलपी ट्रक (जेएच 02एइ – 3201) के साथ टक्कर हो गयी. ट्रक का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया. इसमें चालक वाहन के अंदर ही फंस गया. स्थानीय लोगों व रजरप्पा पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत कर घायल चालक को बाहर निकाला. उन्हें रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया. यहां गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. अगर इस घटना में पेट्रोल टैंकर में आग जाती तो, बड़ी घटना हो सकती थी. दुर्घटना के बाद आस-पास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. लगभग एक घंटे तक मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, अवर निरीक्षक रंजीत महतो ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात को सामान्य कराया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. कोयला लदा हाइवा अनियंत्रित होकर पलटा : चितरपुर बाजारटांड़ स्थित सिमरन गारमेंट्स के पास दुर्घटना हुई. यहां आम्रपाली कोलियरी से कोयला लोड कर गोला की ओर जा रहा हाइवा (जेएच 13एफ – 4178) अनियंत्रित होकर दुकान में घुसते हुए कॉम्प्लेक्स पर पलट गया. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. चालक और खलासी मौके से फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
