ड्यूटी के दौरान रैलीगढ़ा परियोजना के कर्मी की बिगड़ी तबीयत, मौत
ड्यूटी के दौरान रैलीगढ़ा परियोजना के कर्मी की बिगड़ी तबीयत, मौत
प्रबंधन ने पुत्र को दिया नियुक्ति पत्र मौत की खबर मिलने पर इएंडएम कार्यालय के कर्मियों ने किया काम ठप गिद्दी. रैलीगढ़ा परियोजना के सीसीएलकर्मी सोहराय उरांव (51 वर्ष) की तबीयत ड्यूटी के दौरान मंगलवार को खराब हो गयी. उन्हें गिद्दी अस्पताल और बाद में नयीसराय अस्पताल ले जाया गया. यहां उनकी मौत हो गयी. मौत की खबर मिलने पर रैलीगढ़ा इएंडएम कार्यालय के कर्मियों ने काम ठप कर दिया. श्रमिक प्रतिनिधियों की पहल पर अरगड्डा क्षेत्रीय प्रबंधन ने मृतक कर्मी के पुत्र किशुन उरांव को देर शाम नियुक्ति पत्र दिया. जानकारी मिली है कि सीसीएलकर्मी सोहराय उरांव सुबह छह बजे रैलीगढ़ा परियोजना पहुंचे. उनकी ड्यूटी पहली पाली थी. उन्होंने इएंडएम कार्यालय में अपनी उपस्थिति बनायी. इसके बाद वह तीन नंबर क्वायरी में ड्यूटी पर चले गये. इसी दौरान सुबह 7.15 बजे उनकी तबीयत बिगड़ गयी. सहकर्मी उन्हें तुरंत गिद्दी अस्पताल ले गये. बताया जाता है कि उनका बीपी बढ़ गया था. इसके कारण ही उनकी मौत की वजह बतायी जा रही है. सोहराय उरांव रैलीगढ़ा में पंप खलासी के पद पर कार्यरत थे और रिवर साइड, भुरकुंडा में रहते थे. नियुक्ति पत्र देने के दौरान अरगड्डा क्षेत्र के कई अधिकारी व श्रमिक प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
